जेल वार्डर फायरमैन घुड़सवार पुलिस की लिखित परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को आयोजित
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जेल वार्डर महिला/पुरुष, आरक्षी घुड़सवार पुलिस और फायरमैन पदों पर चयन के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश के 10 जनपदों में परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,08,916 अभ्यर्थियों के लिए कुल 334 केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।
वहीं, परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं मिल सकेगा। सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।
अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के बीच किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध भी किए गए हैं। 19 और 20 दिसंबर को सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी। जेल वार्डर महिला/पुरुष, आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जिले में परीक्षा देंगे।
आगरा में 30 केंद्रों पर 58,944 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित हैं, तो प्रयागराज के 65 केंद्रों पर 1,34,112, बरेली के 8 केंद्र पर 16,840, गोरखपुर के 35 केंद्र पर 60,500, लखनऊ के 72 केंद्रों पर 20,000, मेरठ के 3 केंद्र पर 3,800 और गाजियाबाद के 5 केंद्र पर 13,968 अभ्यर्थी परीक्ष देंगें इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के 3 केंद्र पर 1,600, कानपुर नगर के 56 केंद्र पर 1,09,152 और वाराणसी के 58 केंद्र पर 10,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है।