कानपुर थाना नौबस्ता के उस्मानपुर कमर्शियल ग्राउंड में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शमिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, भारत की परंपरा रही है जो शरण में आए उनकी रक्षा करना। जिन अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है सीएए उनके लिए कानून है। जो विरोध कर रहे हैं उनके लिए हिन्दू, ईसाई, सिख, महत्वपूर्ण नहीं हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, सीएए कानून से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं ली जाएगी। ना ही ये किसी धर्म के खिलाफ है। सीएए पर हुई हिंसा के पीछे विपक्षों की सोची समझी साजिश है।
वहीं इस जनसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल प्रमुख रूप से जनसभा मौजूद रहे। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने लोगों को सीएए के समर्थन में संवाद किए।