यूपी में मंगलवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। लिस्ट आप यहाँ पढ़ सकते है
प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ।
राजीव सभरवाल बने एडीजी मेरठ जोन ।
पीवी रामा शास्त्री बने एडीजी विजिलेंस ।
अंजू गुप्ता बनी एडीजी पीटीएस मेरठ।
लक्ष्मी सिंह बनी आईजी लखनऊ रेंज।
दीपेश जुनेजा बने एडीजी कार्मिक ।
एलवी एंटोनी देव कुमार बने एडीजी सीबीसीआईडी ।
नीरा रावत बनी एडीजी विमेन पावर लाइन ।
बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार ।
एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने।