1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए बेहतर हुई सुविधा

गाजियाबाद में जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए बेहतर हुई सुविधा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गाजियाबाद में जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए बेहतर हुई सुविधा

गाजियाबाद: जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए या फिर प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को अब बेहतर सुविधाएं मिलने लगी है। जिला अस्पताल में जहां रोजाना 34 नवजात बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और दूसरी तरफ प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भी इस कोरोना काल में कैसे अपने बच्चे को बचाना हैं।

इसकी भी जानकारी जिला अस्पताल में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दी जा रही है। जिसके चलते नवजात बच्चों के लिए अब बेहतर डॉक्टरों की सुविधा हो गई है। जिसके बाद अब शहर में जिला अस्पताल के अंदर 100 से ज्यादा बच्चों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

जहां एक तरफ सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी भी कम नहीं हो रही गाजियाबाद में कोरोना के केस में पहले से कमी आई है लेकिन अभी भी रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं।

ऐसे में नवजात बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टरों ने खासतौर पर मां का दूध ही बेहतर बताया है और बच्चों को ज्यादा लोगों से ना मिलने की हिदायत भी दे रहे हैं और डॉक्टर कोरोना के नियमों को पालन करने की बात समझा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...