नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ देश भर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। प्रदर्शनकारी सरकार से सीएए और एनआरसी को हटाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है। यहां प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिसके लिए सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी किया।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त किया है। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी भारत बंद समर्थन किया है। बीते साल दिसंबर में सीएए को लेकर हुए बवाल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए कड़ा इंतजाम किया है। अभी तक कई राज्यों में धारा 144 लागू है।