1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत बंद का असर मेरठ में भी दिखा, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

भारत बंद का असर मेरठ में भी दिखा, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(मेरठ से संवाददाता राशिद खान की रिपोर्ट)

मेरठ की कमिश्नरी चौराहे पर भारत बंद के तहत एक दिवसीय हड़ताल करते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, देश के कोने कोने में भूचल मचा हुआ है और जीडीपी डाउन हो चुकी है।

कर्मचारियों ने आगे कहा कि, देश में मंदी का दौर शुरू हो गया है। इनकम के स्रोत खत्म हो चुके हैं। सभी निजी और सरकारी संस्थानों को सरकार बंद करने में लगी है। लेकिन सरकार इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश की स्थिति बेहद खराब होने वाली है।

साथ ही उन्होंने कहा कि, एनडीए सरकार जो कि लगभग 6 वर्षों से देश में शासन कर रही है सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे के साथ समावेशी विकास का वादा किया गया परंतु उसका विकास चंद चुने हुए कॉरपोरेटर्स पूंजीपतियों तक ही सीमित रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...