आइएएस से इस्तीफा देने वाली रानी नागर पर अब राजनीति शुरू हो गयी है। दरअसल कल ही रानी ने फेसबुक पर लिखा था कि बहन रीमा के साथ 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन में रहने वाली है।
अब उनके इस्तीफे पर सियासत हो रही है। आज ही बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार से सफाई मांगी है।
उन्होंने ट्वीट किया, हरियाणा की महिला आईएएस अफसर रानी नागर को, नौकरी के दौरान अपनी जान को खतरा’ के कारण अन्ततः अपनी नौकरी से ही इस्तीफा देकर वापस अपने घर यूपी लौट आना पड़ा है।
जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों ?
आपको बता दें कि हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस रानी नागर ने 4 मई को चंडीगढ़ में कर्फ्यू हटते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।