1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मे खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मे खौफनाक वारदात

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मे खौफनाक वारदात

दिल दहला देने और रोंगटे खड़े कर देने वाली एक खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सामने आई है। यहां लोनी थाना क्षेत्र में सरेआम लोहे की रॉड से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

इस दौरान शख्स आसपास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। वहां मौजूद लोग मूक बधिर होकर इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन बदमाशों को रोकने और पुलिस को फोन करने की हिम्मत तक कोई नहीं जुटा पाया। हालांकि, लोग बस वहां खड़े होकर घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे।

वारदात गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अजय शर्मा सोमवार को रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था। दोपहर करीब 12 बजे एक किमी की दूरी पर पहुंचते ही रास्ते में पहले से मौजूद आरोपी गोविंद और उसके एक दोस्त ने अजय का ऑटो रोककर उसे ऑटो से बाहर निकाल लिया। इससे पहले कि अजय स्थिति को भांप पाता, दोनों आरोपियों ने उसपर एक के बाद एक लोहे की रॉड और सरिए से वार करना शुरू कर दिया। हमले का सिससिला करीब 10 मिनट तक चलता रहा। 10 मिनट तक दोनों आरोपी अजय को लहूलुहान करते रहे।

इस दौरान अजय वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन बदमाशों के खौफ के चलते किसी ने भी अजय को बचाने या पुलिस को फोन करने की भी हिम्मत नहीं। हालांकि, इस दौरान लोग बस वीडियो बनाते रहे। दोनों अजय को तब तक पीटते रहे जब तक की वो बेसुध और लहूलुहान नहीं हो गया।

इसके बाद दोनों हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अजय के परिजन मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से अजय को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया। वहीं, अब वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें ये पूरी वारदात देखकर किसी की भी रुह कांप जाए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान गोविंद के तौर पर हुई है, जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है। लोनी सीओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अजय पर जानलेवा हमला किया था।

इस हमले में अजय की मौत हो गई। इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी गोविंद समेत दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...