गांव प्रताप का एक दंपती गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहता था। मंगलवार को चालीस वर्षीय पति की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए दिल्ली लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। कोरेाना से मौत की अफवाह और देर रात गांव में शव आने पर बखेड़ा हो गया। ग्रामीणों ने शव को लेकर विरोध किया। अधिकारियों ने समझा बुझाकर मृतक का अंतिम संस्कार कराया।
गांव प्रताप निवासी युवक की शादी छह माह पूर्व मीना के साथ हुई थी। पति-पत्नी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। महिला की कॉस्मेटिक के सामान की दुकान थी। मंगलवार को उसके पति के सीने में तेज दर्द हुआ तो पत्नी उसे दिल्ली के एक अस्पताल में लेकर जा रही थी और उसकी मौत हो गई। मृत युवक के पत्नी बुधवार तड़के एंबुलेंस से शव लेकर गांव प्रताप में पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव को गांव के अंदर नहीं आने दिया। सुबह कोतवाली हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई।