हाथरस: सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर में रविवार को भोजन की गुणवत्ता खराब होने और देरी से भोजन मिलने को लेकर प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया। प्रवासी मजदूरों का कहना था कि दो दिनों से देरी भोजन मिल रहा है। यहां तक कि सुबह का बना हुआ भोजन शाम को दिया जाता है और शाम का बना हुआ भोजन सुबह दिया जाता है।
शासन के निर्देश पर जिले में प्रवासी मजदूरों व अन्य प्रदेशों व जिलों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इन क्वारंटीन सेंटरों में अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है। इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर नमूने भी लिए जाते हैं। रविवार को सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया।