1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: कोतवाली पर पुलिस स्टाफ का हुआ मेडिकल चेकअप

हाथरस: कोतवाली पर पुलिस स्टाफ का हुआ मेडिकल चेकअप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कस्बे में भी सनसनी फैल गई। जिस परिवार में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है उसकी मां का देहांत 29 अप्रैल को हुआ था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिवार को उनके घर जाकर पूरे सदस्यों का मेडिकल किया और पांचों परिवार के लोगों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया है। 14 दिन के भीतर इन परिवारों के किसी भी व्यक्ति को खांसी, सांस लेने में तकलीफ अथवा अन्य कोई शारीरिक परेशानी होती है तो वे अतिशीघ्र सीएचसी पर सूचना दें।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली पर पहुंचकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें वह सभी स्वस्थ मिले। मौके पर कोतवाल राजवीर सिंह, एसएसआई विजेंद्र सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी जय सिंह, डॉ. एके वार्ष्णेय, वार्ड ब्वॉय युसुफ आदि थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...