एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कस्बे में भी सनसनी फैल गई। जिस परिवार में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है उसकी मां का देहांत 29 अप्रैल को हुआ था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिवार को उनके घर जाकर पूरे सदस्यों का मेडिकल किया और पांचों परिवार के लोगों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया है। 14 दिन के भीतर इन परिवारों के किसी भी व्यक्ति को खांसी, सांस लेने में तकलीफ अथवा अन्य कोई शारीरिक परेशानी होती है तो वे अतिशीघ्र सीएचसी पर सूचना दें।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली पर पहुंचकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें वह सभी स्वस्थ मिले। मौके पर कोतवाल राजवीर सिंह, एसएसआई विजेंद्र सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी जय सिंह, डॉ. एके वार्ष्णेय, वार्ड ब्वॉय युसुफ आदि थे।