1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: हॉटस्पॉट एरिया में शराब की दुकानें व बैंकें भी बंद

हाथरस: हॉटस्पॉट एरिया में शराब की दुकानें व बैंकें भी बंद

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाथरस: व्यापारियों ने डीएम के समक्ष शहर में घोषित किए गए हॉटस्पॉट इलाकों की सीमाएं तय करने और वहां बाजार खोलने जैसे मुद्दे उठाए। तो वहीं, डीएम ने उन्हें बताया कि हॉटस्पॉट इलाके में शराब की दुकानें और बैंकें भी बंद रहेंगे।

साथ ही, डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जब हॉट स्पॉट में बाजार खोल दिए गए हैं तो हाथरस में बाजार खुलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही। क्वारंटीन सेंटरों पर भर्ती किए गए मरीजों को लोगों को उचित सुविधाएं सरकारी मानक के अनुरूप दी जाएं। इतने दिन बीतने के बाद भी गली सीकनापान में कोरोना पीड़ित के परिजनों की जांच क्यों नहीं कराई गई। ज्ञापन में यह मांग की गई है कि व्यापारियों पर लग रही लॉकडाउन काल की ब्याज सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाएं ब्याज माफ करें। 14 दिन तक हॉट स्पॉट एरिया में कोई भी गतिविधि, दुकान, फैक्टरी, लोडिंग ,जरूरी वस्तुए, ट्रांसपोर्ट और बैंक भी पूर्णत: प्रतिबंधित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...