हाथरस गैंगरेप :योगी सरकार से मायावती ने रखी सिर्फ एक मांग
हाथरस में दरिंदगी की शिकार बेटी की 15 दिन बाद के मौत हो गई! आज 19 साल की पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा।
14 सितंबर को 19 साल की बेटी के साथ 4 दबंगों ने गैंगरेप किया और फिर लड़की पर जानलेवा हमला किया गया।
लड़की की हालत इतनी खबर थी कि 9 दिन तक होश ही नहीं आया।
होश आने पर पीड़िता ने जो बताया उसके सभी सन्न रह गए. इतनी हैवानियत के बाद भी वो आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही, लेकिन आज वो ये जंग हार गई।
आरोपियों की पहचान गांव के ही रहने वाले संदीप, लवकुश, रामू और रवि के रूप में हुई!सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच शव के गांव पहुंचने पर बाल्मीकि समाज के आंदोलित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है।
उधर मामले में सियासत भी शुरू हो गई है! पीड़िता की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए मांग की है कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को सजा दिलाए।
यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2020
मायावती ने ट्वीट किया है, यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे।