1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गयी

हापुड़: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गयी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ तुषार की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव होने का मामला सामने आया है, जिसमें पथराव के बाद फायरिंग भी की गई और 3 लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, और गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि मामला गांव मुरादपुर का है जहां मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, और जमकर पथराव होने लगा पथराव के बाद फायरिंग भी की गई जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए और क्षेत्र का जायजा लिया, एसपी का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों का कुछ दिन पूर्व झगड़ा हो गया था जिसका मामला गांव में बैठकर ही सुलझा लिया गया था।

लेकिन आज फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और देखते ही देखते पथराव और फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं उपचार के लिए भेजा गया है और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...