{ तुषार की रिपोर्ट }
देश में लॉकडाऊन के बीच पैदल सफर कर रहे मजदूरों को बच्चों की इच्छा पूरी कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।
लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसे देखकर लोग पुलिस को सैल्यूट कर रहे है।
हापुड़ में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है दरअसल, दिल्ली से आजमगढ़ पैदल जा रहे देवीदीन को परिवार सहित गढ़ क्षेत्र में रोका गया।
देवीदीन के 11 साल के बेटे को कैंप में परिवार के साथ रखा गया, बच्चे का आज जन्मदिन था और बच्चे ने अपने पिता से केक लाने की जिद की।
बेबस पिता के सामने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने का कोई रास्ता नही दिखा तो पिता ने यूपी 112 पर कॉल कर मदद मांगी।
जिसके बाद हापुड़ के पुलिस अधिकारियों को बच्चे की मदद करने के निर्देश मिले, हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्रा भी मजदूरों के कैंप पहुंचे और बच्चे को केक देकर उसका जन्मदिन मनवाय।
बच्चे का जन्मदिन मनता देख पिता भी खुश नजर आया और हापुड़ पुलिस को धन्यवाद किया ।