{ तुषार की रिपोर्ट }
आज हापुड़ जनपद में दो और कोरोना के मरीज मिले है। हापुड़ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस बाबत जानकारी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 2 नए मरीज के साथ कुल रोगियों की संख्या 45 है वही अब एक्टिव केस 33 रह गए है यानी बाकि ठीक हो कर जा चुके है।
आज 2 मिले है जिनमें सब्जी मंडी का मजदूर और 5 साल का मासूम कोरोना संक्रमित पाए गए है। आपको बता दे, कल एंबुलेंस चालक सहित 9 और पॉजिटिव मरीज मिले थे।