1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: दिल्ली से हमीरपुर लौटे दो शख्स कोरोना संक्रमित, इलाका सील

हमीरपुर: दिल्ली से हमीरपुर लौटे दो शख्स कोरोना संक्रमित, इलाका सील

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार को दो कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब हमीरपुर में भी दो मरीज मिले हैं। हमीरपुर के सुजानपुर इलाके के 30 और 50 ‌वर्षीय ये मरीज हैं। बतादें की दोनों दिल्ली से अपने घर लौटे थे।

पालमपुर भेजा गया था सैंपल
हमीरपुर के डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि सुजानपुर तहसील के अंतर्गत गांव बजरोल एवं पलभु में दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मामले सामने आए हैं। यह दोनों हाल ही में दिल्ली से वापस अपने घर लौटे थे। साथ ही, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत बजरोल के अंतर्गत बजरोल गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति एवं पलभु गांव के 30 वर्षीय व्यक्ति के नमूने 9 मई, 2020 को जांच के लिए लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजा गया था। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों को सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...