1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: छात्रों ने 1151 मास्क बना एसडीएम को सौंपा

हमीरपुर: छात्रों ने 1151 मास्क बना एसडीएम को सौंपा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ कर रहा है तो वहीं, ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के रोवर रेंजर के प्रभारी व पूर्व प्राचार्य डॉ. कैलाश व रोवर रेंजर लीडर अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ आकर छात्रों द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम सरीला को प्रदान किए हैं।

आपको बतादें कि, बुधवार को ब्रह्मानंद महाविद्यालय के रोवर रेंजर टीम ब्रह्म मास्क बैंक द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम जुबेर बेग को सौंपा। इनमें 900 मास्क सिगल लेयर तथा 251 मास्क डबल लेयर के है। जिन्हें सुरक्षा के लिए लोगो में वितरित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...