कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ कर रहा है तो वहीं, ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के रोवर रेंजर के प्रभारी व पूर्व प्राचार्य डॉ. कैलाश व रोवर रेंजर लीडर अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ आकर छात्रों द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम सरीला को प्रदान किए हैं।
आपको बतादें कि, बुधवार को ब्रह्मानंद महाविद्यालय के रोवर रेंजर टीम ब्रह्म मास्क बैंक द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम जुबेर बेग को सौंपा। इनमें 900 मास्क सिगल लेयर तथा 251 मास्क डबल लेयर के है। जिन्हें सुरक्षा के लिए लोगो में वितरित किया जाएगा।