1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर : बेरहमी से हत्या कर फेंकी गई लड़की की लाश मिलने से दहशत

हमीरपुर : बेरहमी से हत्या कर फेंकी गई लड़की की लाश मिलने से दहशत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

REPORT – रूपेश गुप्ता

ज़िले की सदर कोतवाली के “बड़ा गाव” गाँव के रहने वाले किसान की 20 साल की लड़की तीन दिन पहले 19 मई को गाव के बाहर खेतो की तरफ गयी थी .

जब वो रात तक नही लौटी तो घर वालो ने खोज बीन करने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी .

पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी और आज गाव के बाहर झाड़ियों में लड़की की छत विछत लाश मिलने की सूचना पर ज़िले के एस पी सहित भारी पुलिस बल और डॉग स्काट और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची थी .

खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर काफी देर तक खोजबीन की है पर कोई सफलता नही मिल सकी है ।

ज़िले में लॉक डाउन के बाद भी एक हफ्ते में दो लड़कियों की हत्या कर फेंकी गई लाशें मिलने से ज़िले की पुलिस की कार्य प्राणी पर सवालिया निशान लगने लगे है।

इससे 4 दिन पहले कुरारा थाने रिठौरा गाव के बाहर भी 24 साल की लड़की की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी जिसकी अभी तक शिनाख्त भी नही हो सकी है .

आज फिर 20 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से ज़िले में दहशत फैल गयी है .

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...