कोरोना का खौफ दिन-दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना से इस जंग में कोतवाली चरखारी के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सरोज एक योद्धा की तरह डटे हुए हैसामने आए और लोगों का साथ दे रहे हैं।
बतादें कि, वह लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है। साथ ही वह टीम के साथ प्रवासी मजदूरों और राहगीरों को जरूरत के मुताबिक चाय, बिस्किट और भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। जरूरत होने पर मजदूरों को नकद धनराशि भी मुहैया करा रहे हैं। जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।