कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। साथ ही, हर जगह को ऑरेंज, रेड, ग्रीन में बांट दिया है,। वहीं, ग्रीन जोन में चल रहे हमीरपुर जिले को झटका लगा है। यहां कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के चिल्ली गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक किडनी का इलाज कराने उरई मेडिकल कॉलेज जाता रहा है।
उरई में दो दिन पूर्व युवक का सैंपल लिया गया था। उरई सीएमओ ने युवक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट हमीरपुर सीएमओ को भेजी है। सीएमओ टीम लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं।