1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: सड़क पर दिखी भीड़, अपील का नहीं दिख रहा असर

हमीरपुर: सड़क पर दिखी भीड़, अपील का नहीं दिख रहा असर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हमीरपुर : जिला प्रशासन की अपील के बाद भी लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हाल यह है कि सड़कों पर नियमित भीड़ दिख रही है। इससे शारीरिक दूरी का नियम टूट रहा है।

चित्रकूटधाम मंडल में हमीरपुर जनपद एकलौता ऐसा जिला है, जहां पर अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। इससे लोग मनमानी करते दिख रहे हैं। यहां न तो शारीरिक दूरी दिखाई दे रही है और न ही लोग घरों में समय गुजार रहे हैं। प्रशासन की ओर से दी गई रियायतों को लोगों ने ठेंगा दिखा रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक जो सड़कें शांत थीं। वहां पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। तो वहीं, बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...