हमीरपुर: सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने मौदहा ब्लाक के गुढ़ा ग्राम में चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्हें 295 मजदूर कार्य करते मिले। उन्होंने मदारपुर के सुहोन्ना नाला की सिल्ट सफाई में 391 मजदूर मिले। साथ ही, सभी को जॉबकार्ड व मॉस्क वितरित किए।
आपको बताते चलें कि, सीडीओ ने बताया 313 पंचायतों में कार्य शुरू है और इन कार्यों में 16642 मजदूर काम कर रहे हैं। परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह, गुढ़ा प्रधान लेखराम निषाद, मदारपुर प्रधान गुड्डू मौजूद रहे।