1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पाक में हुआ गुरूद्वारे हमले पर एसपी सिंह ने कहा- अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार

पाक में हुआ गुरूद्वारे हमले पर एसपी सिंह ने कहा- अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(गाजियाबाद से संवाददाता प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की और सिख समुदाय के लोगों के बारे में कहा कि, पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही वहां के लोगों ने सिख समुदाय के लोगों को धमकी भी दी है।   

वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय सिख समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है। साथ ही शनिवार को सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।  

इस घटना को लेकर सरदार एसपी सिंह का कहना है कि, पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला काफी निंदनीय है। इस तरह की घटना से साफ हो जाता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि, गुरुद्वारे पर हुए पथराव के बाद साफ हो जाता है कि भारत में आज नागरिकता संशोधन कानून की आवश्यकता क्यों पड़ रही है जिस तरह की घटना पाकिस्तान में सामने आई है इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ठोस कदम उठा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...