1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व सांसद के गनमैन ने की , ढाबे मालिक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

पूर्व सांसद के गनमैन ने की , ढाबे मालिक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव के गनमैन ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में जमकर उत्पात मचाया। अक्षय यादव के गनमैन ने अपने साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा के कासना में एक ढाबे में हंगामा किया।

गनमैन ने ढाबे के मालिक पर मुफ्त में खाना ना खिलाने पर गोली चला दी। ढाबे संचालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

इसी बीच किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। कासना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गनर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी गनर के पास से एक रिवॉल्वर और दो एसयूवी गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, कपिल और अमित नाम के दो भाई इसी क्षेत्र में ढाबा चलाते है। कपिल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अमित शुक्रवार रात चारपाई पर बैठा था। इसी बीच, सपा नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल सोनू भाटी तीन अन्य लोगों के साथ ढाबे पर पहुंचा और मुफ्त खाना देने का दबाव बनाने लगा।

जब अमित ने उसे खाना देने से इनकार कर दिया, तो उन लोगों ने पहले उसे जान से मारने की धमकी दी और रिवाल्वर निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गनर सोनू भाटी पर रिवॉल्वर से फायरिंग करने का आरोप है।

अचानक गोली चलने से लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। पुलिस ने मौके पर जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू भाटी और सतेंद्र भाटी, निवासी देवटा (ग्रेटर नोएडा), शिवम सिंह (निवासी मेरठ) और दुर्गेश (निवासी फिरोजाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर और दो एसयूवी गाड़ी बरामद की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...