1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में लॉक डाउन के दौरान रुके भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी

नेपाल में लॉक डाउन के दौरान रुके भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ बृजेश गुप्ता की रिपोर्ट }

कोरोना महामारी में नेपाल में लॉकडाउन के दौरान फ़से भारतीयों को वतन वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा एक गाइडलाइन जारी किया गया है।

जिसमे महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से प्रथम चरण में 26 मई से लेकर 29 मई तक नेपाल में फंसे 500 भारतीय नागरिक हर दिन लाए जाएंगे।

इन सभी भारतीय नागरिकों का सोनौली सीमा पर स्थित भारतीय इमीग्रेशन में पंजीकरण किया जाएगा।

जिसके बाद उन्हें 7 दिन की क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने गंतव्य को भेजे जाएंगे।

भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद भारतीय नागरिकों को लाने एवं उनके अन्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान सहित जिले के अन्य आला अधिकारी सोनौली सीमा पहुंचे और इमीग्रेशन कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...