1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा: लुटेरों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला की गला दबाकर कि हत्या

ग्रेटर नोएडा: लुटेरों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला की गला दबाकर कि हत्या

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट)

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके के गढ़ी मोहल्ले में बीते सोमवार की रात को घर में चोरी करने आए बदमाशों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। दअरसल बदमाशों को चोरी करने से रोकने के लिए बुजुर्ग महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की तो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को शांत करवाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे महिला के घर से 6 लाख रुपये और कीमती कागज लेकर फरार हो गए। वहीं परिवार वालों को इस घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहरम मच गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...