ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके के गढ़ी मोहल्ले में बीते सोमवार की रात को घर में चोरी करने आए बदमाशों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। दअरसल बदमाशों को चोरी करने से रोकने के लिए बुजुर्ग महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की तो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को शांत करवाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे महिला के घर से 6 लाख रुपये और कीमती कागज लेकर फरार हो गए। वहीं परिवार वालों को इस घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहरम मच गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।