1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: चिड़ियाघर के नए कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

गोरखपुर: चिड़ियाघर के नए कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गोरखपुर में बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में नए कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी को मिल गई है। इन कार्यों के लिए 9 नवंबर 2019 को लखनऊ में आयोजित की गई व्यय वित्त समिति की बैठक में पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी।

चिड़ियाघर की बढ़ी लागत

चिड़ियाघर की लागत बढ़कर 234.37 करोड़ रुपये हो जाएगी। वहीं कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्राणी उद्यान के मुख्य द्वार के निकट से हाईटेंशन लाइन के हटाने पर 3.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

साथ ही एंट्रेंस प्लाजा, कैफेटेरिया समेत अन्य स्थानों के लिए 71.51 लाख रुपये के फिक्स फर्नीचर, रायनो बाड़ा के लिए 97.27 लाख, बब्बर शेर के बाड़े के लिए 1.70 करोड़, ट्वॉय ट्रेन के टिकट घर के लिए 49 लाख, गैराज के लिए 38 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।


आपको बताते चलें कि, राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबंधक डीपी सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, प्राणी उद्यान में संचालित होने वाली दो ट्वाय ट्रेन को पीपीपी मोड पर संचालित की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...