गोरखपुर में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के लिए जाएंगे। वहीं अगले दिन (19 जनवरी) महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में होने वाली रैली में शमिल होंगे।
सीएए के समर्थन में होने वाली रैली में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। साथ ही वे नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे।
इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शमिल होंगे और बीजेपी के 16 सांसद रवि किशन के साथ मौजूद रहेंगे। क्षेत्रीय रैली में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।