एटीएस ने गोरखपुर की पूरी से नक्सली गतिविधियों की रिपोर्ट मांगी है।
2010 में शहर के शाहपुर इलाके से नक्सली गतिविधियों में लिप्त आशा हीरामणि नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया था।
उसके बाद से उससे जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। महिला और उसके सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुए थे।
महिला की गिरफ्तारी से जुड़े अभिलेख पुलिस ने खोजना शुरू कर दिया है। हालांकि मामला एक दशक पुराना होने की वजह से इसमें काफी मुश्किल पेश आ रही है।
पूछताछ में आशा हीरामनी के नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही बिहार और छत्तीसगढ़ के नक्सली संगठनों के महिला ङ्क्षवग की अहम पदाधिकारी होने का पता चला था।