1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर : झरना टोला में पॉजिटिव आया हुआ युवक नेगेटिव हुआ

गोरखपुर : झरना टोला में पॉजिटिव आया हुआ युवक नेगेटिव हुआ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बीते दिनों मुंबई से गोरखपुर तक चलकर आने वाले झरना टोला के एक युवक के अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे।

इसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन उस युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा था। जब उसका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला।

निरंतर देखभाल और समुचित दवाओं के प्रयोग से आज उसी युवक की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह अपने घर आ गया है।

युवक के कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोगों के साथ पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार गुप्ता और सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह सिटी एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने उक्त युवक के घर का निरीक्षण किया।

इसके बाद समस्त लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजते हुए समस्त एरिया को सील कर दिया था।

बाद में घर से गए अन्य लोगों की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव आई और अंत में वह युवक भी जांच रिपोर्ट के बाद नेगेटिव आया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...