गोरखपुर में कोरोना के नए 5 मरीज मिले है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शनिवार को कुल 59 नमूनों की जांच हुई जिसमें 54 नेगेटिव और 5 पॉजिटिव पाए गए है।
इन्हीं 5 नए मरीजों के साथ अब गोरखपुर जनपद में कुल मरीजों की संख्या का आकंड़ा 79 जा पहुंचा है। इनमें से एक परसा खुर्द उरुवा, दूसरा भरपुरवा पिपराइच व 3 बांसगांव के रहने वाले हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 19 लोग इस कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके है वही 5 लोगों की दुःखद मृत्यु हो गयी है।
फिलहाल कोरोना से पीड़ित एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है जिनका विचाराधीन अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है।