लखीमपुरी खीरी घटना के विरोध में प्रदर्शन के चलते गाजियाबाद-दिल्ली हाइवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक मूवमेंट को पूरी तरह से रोक दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नेशनल हाइवे 24 और नेशनल हाइवे 9 को बंद कर दिया गया है।
नई दिल्ली : लखीमपुरी खीरी घटना के विरोध में प्रदर्शन के चलते गाजियाबाद-दिल्ली हाइवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक मूवमेंट को पूरी तरह से रोक दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नेशनल हाइवे 24 और नेशनल हाइवे 9 को बंद कर दिया गया है।
वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह
प्रदर्शनकारियों के संबंध में गाजियाबाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को बंद करने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्री वैकल्पिक रास्ते का चयन करें। आपको बता दें कि दिल्ली-यूपी सीमा के पास गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद करने के कारण वैकल्पिक मार्गों पर दबाव बढ़ गया है। नोएडा-ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से ट्रैफिक स्लो चल रहा है। नोएडा पुलिस के ट्रैफिककर्मी यातायात को सामान्य बनाने में लगे हैं। नोएडा पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है।
यातायात अलर्ट
नॉएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर यातायात का दबाव अधिक होने से यातायात धीमी गति से चल रहा है।
यातायात पुलिसकर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/A4zRgKmgpl— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 4, 2021
लखीमपुर में हिंसा के दौरान 8 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। प्रदर्शनकारी किसान, मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे, जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
यातायात अपडेट
समय 10:30 पर नॉएडा-DND टोल बॉर्डर चढ़ने वाले लूप मार्ग पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001@CP_Noida @dcptrafficnoida @Uppolice @uptrafficpolice @noidapolice pic.twitter.com/VinoI2Ams9— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 4, 2021
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों और मृतकों के परिवार से मिलना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन ने सभी नेताओं के जाने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में हाई वोल्टेज ड्रामा बढ़ गया है।
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते दिन हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। रविवार को लखीमपुर खीरी में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया। कुल आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के फौरन बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि आरोप लगाया गया है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। इस दौरान, चार किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल आठ लोगों की जान गई है।