{ गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
आज लोनी थाना पुलिस ने अंतर राज्य वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर 8 चोरी की मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्षेत्र अधिकारी लोनी राजकुमार पांडे ने बताया कि नदीम जितेंद्र आरिफ दिलशाद शाहरुख को लोनी थाना पुलिस ने अमन गार्डन रोड निठौरा से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया इनके साथी दो व्यक्ति भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि यह एक गिरोह है जो एनसीआर क्षेत्र में वाहन चुराकर नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जगहों पर चोरी की लूट की घटनाएं करते हैं गिरफ्तार व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास भी पुलिस ने खंगाला जा रहा है पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।