{ प्रवीण की रिपोर्ट }
गाज़ियाबाद के गुरुद्वारा सिंह सभा मे बन रहे खाने की चर्चा दूर-दूर तक फैली हुई है। दरअसल वो काम ही ऐसा कर रहे है की आम जनता तो क्या अधिकारी तक उनके काम से प्रभावित है।
तभी तो अधिकारियों ने भी मौके पर पहुँच कर गुरुद्वारे के खाने की गुणवत्ता के साथ हर घंटे हजारो रोटी बनाने वाली मशीन भी देखी।
वही खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई देख कर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गुरुद्वारे के सभी सदस्यों को बधाई के साथ आगे भी देश सेवा में अपना पूरा योगदान देने की अपील की।
गुरुद्वारा सिंह सभा मे देश मे लगे लॉक डाउन के बाद से ही गरीब लोगों की लगातार मदद की जा रही है।
खाने पीने से लेकर बिस्कुट नमकीन टकल के पैकेट वितरण भी प्रवासी मजूदरों के लिए कर रहे है।
अध्यक्ष इंदरजीत सिंह टीटू व महामंत्री एसपी ओबराय के नेतृत्व में इनकी टीम की सराहना अधिकारी के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भी कर रही है।