नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले गौरव चंदेल की हत्या 7 जनवरी को उनके घर के पास कर दी गई थी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस हत्याकांड के करीब 20 दिन बाद नोएडा और हापुड़ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मामले का खुलासा करते हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, इस हत्याकांड में उमेश के अलावा एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल, लूटी गई कार की चाबी और बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक आरोपी (उमेश) ने अपना अपराध कबूल किया है। इस हत्याकांड में मिर्ची गैंग का लीडर अंशू की पत्नी का नाम भी शामिल है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी सुमन ने घटना में मिर्ची गैंग का लीडर अंशू के शामिल होने की भी आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।