कोरोना संक्रमण लगातार बड़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, जबकि चार नए मरीज सामने आए हैं। चारों को देर रात आइसोलेट कराने के साथ-साथ परिवारों को क्वारंटीन कराने और इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराने की कवायद जारी थी।
बतादें कि, शनिवार को जेएन मेडिकल कॉलेज से जारी सूचना के अनुसार, जिस मरीज की मौत हुई है, वह 20 मई को कोरोना संक्रमित घोषित हुआ था। जहां 20 मई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार शाम उसकी मौत हो गई।