1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फिरोजाबाद: सड़क पर बाईक खड़ी करना एक युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने की युवक की पिटाई

फिरोजाबाद: सड़क पर बाईक खड़ी करना एक युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने की युवक की पिटाई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(फिरोजाबाद से संवाददाता ओपी वरुण की रिपोर्ट)

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना इलाके में स्थित कटरा बाजार में सड़क पर बाइक लगाने को लेकर पुलिस से बहस करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई की पुलिसकर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।

दरअसल एक युवक अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था। इस दौरान युवक ने अपनी बाइक रोड पर खड़ी कर दी ,जिसको लेकर पुलिस ने विरोध किया। लेकिन युवक के नहीं मामने पर पुलिस ने युवक कि धुनाई कर दी। हलांकि युवक की मां ने पुलिसकर्मियों से अपने बेटे को बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वह असफल रही।

इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया। लेकिन पुलिस ने अपने कर्मचारियों का बचाव करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...