मथुरा : पाकिस्तान से आई टिड्डीयां राजस्थान में फसलों को खाते हुए आगे बढ़ रहे है। यहा करीब करोड़ों की संख्या वाले टिड्डी दल का जिले में आक्रमण रोकने को मोर्चे पर फायर ब्रिगेड को लगाया गया है।
बतादें कि, टिड्डी के तीन दल राजस्थान के करौली जिले से आगरा की सीमा पर होकर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गए थे, जो झांसी तक पहुंच चुके हैं। वहीं, चौथा दल जयपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ आ रहा है, जो दौंसा जिले के इर्द गिर्द फसल और वनस्पति को खा रहा था।
इनके अलावा पांचवां दल अलवर जिले में पहुंच चुका है। करोड़ों की संख्या वाला टिड्डी दल हवा के रुख के साथ अपना मूवमेंट कर रहा है। 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से उड़ने वाला टिड्डी दल के मथुरा में भी आने की एक बार फिर संभावना बढ़ गई है।