{ शामली से श्रवण सैनी की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शुक्रवार शाम को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, आग इतनी भयंकर थी कि फैक्टरी के अंदर से पटाखों के तेज धमाके हो रहे थे।
उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
कांधला नानू पुरी गेट के पास दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर एक पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार शाम 4:45 बजे तेज धमाके के साथ आग लग गई।
फैक्टरी में काम करने वाले पांच लोगों की मौत होने की पुष्टी हो चुकी है जिसमें से चार की शिनाख्त हो गई है। अभी एक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर लगी हुई हैं। वहीं एसपी, एसडीएम और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।