{ satish gupta ki report }
फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज के चिलौली मे नगर व क्षेत्रवासियों हेतु ग्राम पंचायत चिलौली की ग्राम विकास निधि से लाखों रुपयों की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त सदभावना पार्क का
निर्माण कराने पर कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को नगरपालिका परिषद कायमगंज के तमाम सभासदों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर, मिष्ठान्न खिलाकर, शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर सदभावना पार्क के निर्माण में नगरपालिका के सफाई कर्मियों द्वारा महती भूमिका निभाने व पालिका द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किए जाने पर जहां पार्क में मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी द्वारा .
नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर सहित सभी पालिका कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया
वहीं वहां पर मौजूद पालिका के तमाम सभासदों द्वारा पुष्प भेंट कर व मिष्ठान खिलाकर अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने वहां पर मौजूद तमाम सभासदों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने वार्ड के लोगों को सदभावना पार्क के बारे में जानकारी देकर बतायें कि कायमगंज में जनता सुविधा हेतु सदभावना पार्क तैयार हो चुका है।
अब आप लोग सङकों पर न टहलें अपितु सदभावना पार्क में टहलकर पार्क का सदुपयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर,सभासद आसिफ मंसूरी, मुकेश गिरी,मसूद खान, आमिर खान .
आसिफ सिद्दीकी आजाद,रामकिशोर यादव झगङू, आलोक कौशल,पप्पू खान,सत्यपाल लोधी, विजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, अंकित रस्तोगी व रामप्रकाश बाथम सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।