1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: मजदूरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व अधिशाषी अधिकारी ने उपलब्ध कराये लंच पैकेट

फर्रुखाबाद: मजदूरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व अधिशाषी अधिकारी ने उपलब्ध कराये लंच पैकेट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ सतीश की रिपोर्ट }

कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान राजस्थान में फंसे फर्रुखाबाद जनपद के लगभग 14 सौ से अधिक मजदूरों को सकुशल उनके घरों पर पहुंचाने हेतु शासन द्वारा लगभग 60 रोडवेज बसों से फर्रुखाबाद बुलाया गया है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार बसों से आने वाले लगभग 14 सौ मजदूरों में से 750 मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी द्वारा कायमगंज के मंगलम गेस्ट हाउस, पीएन फाउण्डेशन स्कूल व एस एन एम इण्टर कालेज में एवं 3 सौ मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था शमसाबाद तथा 350 मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था नवाबगंज में की गई है।

राजस्थान से मजदूरों को लाने वाली रोडवेज बसों का रात 10 बजे से कायमगंज आना प्रारम्भ हो गया था।


रोडवेज बसों के फर्रुखाबाद कायमगंज रोड स्थित हजियापुर चौराहा पहुंचने पर नवाबगंज जाने वाली बसों में मौजूद सभी लोगों एवं बच्चों को नगरपालिका कायमगंज द्वारा तैयार करबाए गये लंच पैकेट व पानी की बोतल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी,सीओ राजवीर सिंह गौर, चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर,तहसीलदार भूपाल सिंह,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता सहित पालिका एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए।

कायमगंज एवं शमसाबाद जाने वाली बसों के फैजबाग तिराहा पर पहुंचने पर शमसाबाद जाने वाली बसों में मौजूद सभी लोगों व बच्चो को शमसाबाद नगरपंचायत द्वारा तैयार करबाए गये लंच पैकेट व पानी की बोतल अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार, चेयरमैन विजय गुप्ता व पंचायत एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए।


कायमगंज जाने वाली बसों में मौजूद सभी लोगों व बच्चो को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, तहसीलदार भूपाल सिंह, अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर, जेई प्रशांत कुमार पालिका कर्मी विजय सिंह, रामभवन यादव सहित पालिका एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा लंच पैकेट व पानी की बोतल प्रदान कीं गई।

कायमगंज,शमसाबाद व नवाबगंज पहुंचने वाले लोगों के ठहरने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी द्वारा गेस्ट हाउस व विद्यालयों में व्यवस्था की गई है।
मजदूरों को लाने वाली रोडवेज बसों का देर रात तक आना जारी था।


बसों में आने वाले लोगों को लंच पैकेट प्रदान करने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, तहसीलदार भूपाल सिंह,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता,अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर सहित तमाम पालिका व राजस्व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से मौजूद थे।


वहीं बसों से आने वाले लोगों के ठहरने हेतु चयनित किए गये गेस्ट हाउस व विद्यालयों में भी मौजूद राजस्व कर्मचारियों द्वारा सभी लोगों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए ठहराया जा रहा था।
गेस्ट हाउसों व विद्यालयों में ठहरने वाले लोगों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं हाथ धोने हेतु साबुन व पानी की उत्कृष्ट व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा की गई है।


वहीं बसों से आने वाले लोगों प्रदान करने हेतु लंच पैकेट तैयार करबाने मे शाम 4 बजे से देर रात तक अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ,जेई प्रशांत कुमार,विजय सिंह,रामभवन यादव पालिका कर्मियों के साथ पूरी तन्मयता से जुटे रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...