{ Satish Gupta ki Report }
फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया ने मेजर एसडी सिंह एवं बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज फैशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फैशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में 94 मरीज बताये गये जिनमें से 38 की कोरोना नेगटिव रिपोर्ट आई है।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नेगटिव मरीजों को डिस्चार्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पालिका फर्रूखाबाद की अधिशाषी अधिकारी रश्मी भारती को
मेजर एस0 डी0 मेडिकल कॉलेज में सफाई गैंग लगाकर बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान डा0 प्रज्ञा मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज से बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज में मरीज शिफ्ट करते समय दो मरीज प्रांशु और विपिन आयु 26 निवासी मोहम्मदाबाद सेन्टर से भाग गए
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने तत्काल दोनों को पकड़वाने के साथ साथ संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मानवेन्द्र सिंह ने स्वयं भोजन चेक कर गुणवत्ता का जायजा लिया तथा सादा भोजन एवं तवा रोटी उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये।