{ सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
गुजरात से फर्रुखाबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने की सूचना पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे ।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र की मौजूदगी में प्रवासियों को बोगियों से एक एक करके उतरबाकर रेलवे स्टेशन पर तैनात चिकित्सकीय टीम द्वारा थर्मल कराई गई ।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने प्रवासियों के छोटे-छोटे बच्चों को पारले बिस्कुट के पैकेट वितरित किए ।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव को सभी प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट उपलब्ध कराने के पश्चात बसों में बैठाकर संबंधित जनपदों हेतु रवाना कराने के निर्देश दिये।
रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र,अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य।
उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार,सीओ सिटी मन्नी लाल गौङ,सीएमओ डाॅ चन्द्र शेखर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव व स्टेशन अधीक्षक आदि मौजूद रहे।