1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : डीएम व सीडीओ ने सितवनपुर पिथू गौशाला का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद : डीएम व सीडीओ ने सितवनपुर पिथू गौशाला का किया निरीक्षण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Reporter–Satish gupta

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया ने मोहम्दाबाद के सितवनपुर पिथू एवं पुठरी चरागाह की जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सितवनपुर पिथू गौशाला को माडर्न गौशाला के रूप में विकसित करने , गौशाला में मनरेगा से दो मजबूत टीन सेड का निर्माण कराने तथा चूने के पानी के लिए अलग एक हौद का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि चरागाह की जमीन पर अलग-अलग प्लाट बनाकर समतली करण कराया जाए ।

समतली करण के पश्चात गौवंश के चरने हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा कराया जाए।ताकि गौवंश को खुले में चराया जा सके।

गौवंश हेतु बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु चरागाह की जमीन पर मनरेगा से तालाब की खुदाई कराने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार को गौशाला में बेहतर मैनेजमेंट करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो कर्मचारी गौशाला के कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं उनपर कार्यवाही करें।

निरीक्षण के दौरान सितवनपुर पिथू गौशाला में भारी अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सितवनपुर पिथू के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया को निर्देश दिये।

इसके उपरांत जिलाधिकारीमानवेन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया ने कोविड-19 एल 1 अस्पताल हेतु सीएचसी नवाबगंज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया ।

जायजा लेने के दौरान के दौरान जिलाधिकारी ने 30 मई 2020 तक कोविड-19 एल 1 के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...