रिपोर्ट-सतीश गुप्ता
कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी व खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय द्वारा कायमगंज के चिलौली में ग्राम पंचायत चिलौली की ग्राम विकास निधि से लाखों रुपयों की लागत से निर्माण कराये गये अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त सदभावना पार्क का
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन डाॅ मिथिलेश अग्रवाल व ग्राम प्रधान शान्ती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने शिलापट का अनावरण एवं पूजन कर सदभावना पार्क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान कायमगंज के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल व उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन डाॅ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को मोतियों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर जोरदार स्वागत किया गया ।
उद्घाटन के उपरांत अधिकारियों ने नवनिर्मित पार्क परिसर में भ्रमण कर वहां पर बने अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त महिला एवं पुरुष शौचालयों का
अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान पार्क परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालयों, सङकों, वाल पेंटिंगों एवं पेङ पौधों युक्त शुद्ध वातावरण तथा पार्क में आने वाले लोगों के बैठने हेतु उत्तम व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया ने
साथ में मौजूद कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त निर्मित कायमगंज का सदभावना पार्क जनपद का पहला पार्क है।
उद्घाटन के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने बताया कि उक्त सदभावना पार्क का निर्माण केवल ग्राम पंचायत चिलौली की ग्राम विकास निधि से कराया गया है।
पार्क के निर्माण में अन्य किसी भी संस्था एवं किसी भी लाला का एक पैसे तक का सहयोग नहीं है।
वहीं नगर में बने उक्त सदभावना पार्क के उदघाटन कार्यक्रम में न बुलाये जाने पर
कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक ने काफी व्यथित होते हुए बताया कि उक्त सदभावना पार्क के निर्माण में प्रारम्भ से लेकर अंत तक नगरपालिका परिषद कायमगंज की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर सहित सभी पालिका कर्मियों द्वारा समय-समय पर विशेष सहयोग प्रदान किया गया है।
उक्त सदभावना पार्क के निर्माण में नगरपालिका परिषद कायमगंज द्वारा लगभग 7 लाख रुपया खर्च किए जाने के साथ साथ पार्क स्थल की साफ-सफाई एवं समतली करण मे पालिका कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
चेयरमैन सुनील चक ने काफी व्यथित होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जन्म जात कार्यकर्ता एवं नगर के प्रथम नागरिक होने के बावजूद भी उक्त सदभावना पार्क के उदघाटन कार्यक्रम के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है। जिसके लिए मैं दिल से काफी दुखी हूं।