कोविड-19 लाॅक डाउनके दौरान बन्द हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस लगभग 6 माह के उपरांत आज मंगलवार से पुन: प्रारम्भ हो गया है ।
फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कायमगंज के लक्ष्मी यदुनन्दन महाविद्यालय में सम्पन्न हुए समाधान दिवस के दौरान आये 102 प्रार्थना पत्रों में से 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
कायमगंज के उपजिलाधिकारीे सुनील कुमार यादव के कोरोना पाॅजिटिव हो जाने के कारण तहसील सभागार में आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस कायमगंज के रेलवे रोड स्थित लक्ष्मी यदुनन्दन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आये 102 प्रार्थना पत्रों में से 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
बाकी बचे प्रार्थना पत्रों को शीघ्र ही निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दिए गए ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दो अधिकारियों के अनुपस्थित रहने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद व कायमगंज तहसील के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।