{ रिपोर्ट-सतीश गुप्ता }
फर्रुखाबाद जनपद में कोरोना पाॅजिटिव के दो मरीजों के निकलने के उपरांत जिला प्रशासन काफी गम्भीर एवं विशेष सक्रिय हो गया है।
जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढती संख्या को लेकर कोरोना महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी दमदारी से विशेष प्रयास करने में जुट गया है।
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढती संख्या के मद्देनजर आज फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया द्वारा बेवर रोड स्थित मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज फर्रुखाबाद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया ने साथ में मौजूद अवर अभियन्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेडिकल कालेज में पानी की लाइन ठीक कराना सुनिश्चित करायें।
साथ ही मेडिकल कालेज में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से ग्लव्स, मास्क एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराये .
साथ ही मेजर एस डी सिंह फैसिलिटी क्वाँरेटाइन सेन्टर को 500 बैड तक बढ़ाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया द्वारा निर्देशित किया गया।
फैसिलिटी क्वाँरेटाइन सेन्टर में वर्तमान समय में 20 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ चन्द्र शेखर व नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद की अधिशाषी अधिकारी रश्मी भारती आदि मौजूद रहे।