Reporter–Satish gupta
फर्रुखाबाद जनपद के नगरपालिका परिषद कायमगंज द्वारा लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से नगर में हाॅट मिक्स मशीन द्वारा आधा दर्जन से अधिक सङकों का निर्माण करवाया जा रहा है।
वहीं आज फर्रुखाबाद बाई पास रोड से मोहल्ला छपट्टी पटवन गली में बन रहे हाॅट मिक्स रोड का चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने सङक निर्माण में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया।
सङक निर्माण में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग होते चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने विशेष संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान दौरान चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने मौके पर मौजूद अवर अभियन्ता मिथुन कुमार को मानक के अनुरूप सङक का निर्माण करवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर के साथ उक्त वार्ड के सभासद मुकेश गंगवार उर्फ गप्पू गंगवार आदि मौजूद रहे।