{ सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
फर्रुखाबाद जिले में कोरोना के 6 और मरीज मिले है जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने की है।
मो0 इरशाद, मोहिदुल हसन निवासी राजेपुर सरायमेदा कमालगंज शिवू के साथ 07 मई 2020 को मुम्बई से लौटे थे। इरशाद, मोईदुल हसन एवं रूबी शिवू के कान्टेक्ट वाले मरीज है।
धमेन्द्र राठौर, नील कमल निवासी चिलपुरा, बजरिया फर्रूखाबाद,एवं अजहर निवासी शेखपुर कमालगंज का 10 मई को सैम्पल लिया गया था ।
सैम्पल के जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना पॉजिटिव को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज के लिए भेजा जा रहा है।